अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष में जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जाहिर की है. मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 51 ज़िलों में से 41 ज़िलों में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीती है. इतिहास बनाया है. जिन मतदाताओं ने भी हमें बहुमत दिया उनका आभार है. दिग्विजय सिंह के पुलिस अधिकारी के कॉलर पकड़ने वाली तस्वीर को लेकर वीडी शर्मा ने जमकर हमला बोला है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ का पुलिंदा लेकर चले थे. आज सिद्ध हुआ है कि जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. 65 हज़ार बूथ पर कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. प्रदेश में इतिहास में पहली बार प्रचंड बहुमत मिला है. उन्होंने आगे कहा कि हम 9 अगस्त से अभियान शुरू कर रहे हैं. घर-घर तिरंगा फहरेगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 51 में से 41 जिलों में खिला कमल, 10 पर कांग्रेस ने बचाई लाज, भोपाल में हुआ बड़ा उलटफेर, कांग्रेस नेता की पत्नी BJP से बनी अध्यक्ष

वीडी शर्मा ने फ़ोटो दिखाकर दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों का समर्थन करते है. पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए दिग्विजय सिंह नज़र आ रहे है. ये दिग्विजय सिंह गुंडिस्म करते है. ये साफ़ गुंडागर्दी है. कमलनाथ धमकी देते है. हम देख लेते है. कांग्रेस का मूल चरित्र आज साफ़ दिख रहा है. बता दें कि भोपाल में हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस रोक रही थी, तब दिग्विजय का हाथ पुलिस अधिकारी उमेश तिवारी के कॉलर पर चला गया. जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः बुरहानपुर में प्रत्याशी के समर्थकों ने नेताओं को सुनाई खरी खोटी, हरदा में चुनाव का बहिष्कार कर धरने पर बैठे कांग्रेसी

वोट डालने कौन जाएगा. कौन नहीं जाएगा. ये दिग्विजय, कमलनाथ और कांग्रेस के गुंडे तय नहीं करेंगे. जनमत का अपमान करने का काम उनकी पार्टी करती ही है. इतना ग़ुस्सा आता है, तो देश की सेवा में लगे लोगों पर मत उतारे. प्रशासन की मांग है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. ये दबाव बनाकर चुनाव नहीं जीतते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus