अजय गुप्ता, कोरिया. जिले के मनेंद्रगढ़ में, शहर से लगे चैनपुर इलाके में उस समय कोहराम मच गया, जब सेमरिया डैम में नहाने गए दो बच्चों के साथ ही मां की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. उधर थाना में सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पहुंच गए. लेकिन तब तक तीनों की जल समाधि हो चुकी थी.
ग्राम पंचायत चैनपुर में रहने वाले रहने विनोद बाघ की पत्नी सुनीता अपने 12 वर्षीय बेटे विकास 9 वर्षीय बेटी बबीता व अपने परिजनों के साथ सेमरिया डैम में नहाने के लिए गई हुई थी. महिला इस दौरान कपड़े धो रही थी और बच्चे पानी में नहा रहे थे. डेम में ग्रामीणों के नहाने के लिए सीढियां बनाई गई है. विकास व बबिता उन्हीं सीढ़ियों से होते हुए पानी तक पहुंच गए और वहीं पर नहाने लगे. तभी अचानक दोनों बच्चे गहरे पानी में जाने लगे. बच्चों को पानी में डूबता देखकर उनकी मां भी दौड़ते हुए वहा पहुंची. लेकिन बच्चे तब तक गहरे पानी में चले गए थे. बच्चों को खोजने के लिए जैसे ही सुनीता पानी मेें उतरी वैसे ही वह भी डूबने लगी. इस बीच वहां मौजूद एक अन्य महिला ने सुनीता को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता सुनीता भी डूब गई.
जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची काफी लोग वहां जमा हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसेक बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला. जैसे ही तीनों के शव पानी से बाहर आए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने मौके पर तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.