अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार. सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह आज बलौदाबाजार में आयोजित कबीर संत समागम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार जिले में कबीर भवन के लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बलौदाबाजार तपो भूमि है. यहाँ दामाखेड़ा, सोनाखान और गिरौदपुरी जैसे तपोभूमि हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वे गुरुओं के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं. छत्तीसगढ़ में संतों और गुरुओं के आशीर्वाद और संदेशों से ही धर्मों के नाम पर कोई फसाद नहीं होता. जात-पात के नाम पर कभी कोई दंगा-फसाद नहीं होता.

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए ई- लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी को लेकर टिप्स भी दिए. मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर राजेश सिंह राणा की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने बाद में बच्चों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया. बच्चों के साथ सीएम ने सेल्फी भी ली. संत समागम में भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी मौजूद थे.