दिल्ली. सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए आधार डाटा को एलपीजी कंपनी से लिंक करा दिया. अब ये आधार लिंकिंग आप पर किस कदर भारी पड़ रही है, बताते हैं.
दरअसल, एक जाने-माने टेक्नालाजी पोर्टल जेडडीनेट ने दावा किया है कि पब्लिक सेक्टर की एक एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सिस्टम में सुरक्षा सिस्टम लचर होने और गड़बड़ी के चलते कोई भी व्यक्ति वहां से किसी भी आधार कार्ड धारक का डाटा डाउनलोड कर सकता है. जो आपके लिए सबसे चिंता की बात है वो ये है कि इसमें आपका बैंक डाटा भी शामिल है. जिसमें बैंक अकाउंट डिटेल्स व अन्य जानकारी शामिल है.
(वेबसाइट ने इस डाटा को अपनी साइट पर डालकर बकायदा सबूत भी दिया)
इस टेक्नालाजी पोर्टल में साइबर एक्सपर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि उस पब्लिक सेक्टर गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का सिस्टम इतना असुरक्षित है कि इससे धड़ल्ले से डाटा चोरी हो रहा है. इस रिपोर्ट के अनुसार किसी ग्राहक की आइडेंटिटी की पुष्टि करने के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आधार डाटाबेस का उपयोग एनलेटिकल प्रोफाइल इंडेक्स (एपीआई) सिस्टम के जरिए करती हैं. जिसमें जमकर झोल हो रहा है. कंपनी ने बकायदा दो रिकार्ड्स भी दिखाए हैं जिनके जरिए दावा किया गया है कि कैसे एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों से लिंक आधार डाटा का जमकर दुरुपयोग हो रहा है. वहीं आधार को लेकर अथारिटी का कहना है कि आधार डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. वैसे आधार की सुरक्षा पर लगातार सेंध लगने के दावे वाकई में बेहद चिंताजनक हैं.