शब्बीर अहमद,भोपाल। ऑनलाइन लोन लेने वाले लोग सावधान हो जाएं. क्योंकि ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेने वाले युवाओं के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. ठग अपने झांसे में लेकर युवाओं से वसूली कर रहे हैं. उनके परिजनों को अश्लील वीडियो भेज रहे हैं. पैसे नहीं देने पर युवकों को धमकी मिल रही है. जिससे वो आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.
दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल में एक युवक ने लोन ऐप से परेशान होकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में युवक पोर्न वीडियो नहीं भेजने की गुहार लगा रहा है. ठग परिजनों को अश्लील वीडियो भेज रहे हैं. युवक से पैसे मांग रहे हैं. वीडियो डिलीट करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे हैं. युवक ने ऐप के जरिए लोन अप्लाई किया था. वीडियो के बदले पैसे देने का मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोन ऐप के जरिए ठग वसूली के दरिंदगी की सारी हदें पार करते हैं. लोन ऐप राहत नहीं आम इंसान के लिए डबल मुसीबत बन गई है. परिजनों को लोन ऐप के कर्मचारी धमकी देते हैं. परिवार की महिलाएं ऐप कर्मचारियों की साफ्ट टारगेट है. परिजन को ऐप कंपनी अश्लील वीडियो कॉल करती है. शुरूआत में कंपनी परिजन को धमकी भरे मैसेज भेजती है. धमकी के मैसेज के बाद अश्लील वीडियो कॉल भेजे जाते है.
कैसे बनाते है युवाओं को निशाना ?
ऑनलाइन लोन ऐप कंपनी आसानी से लोन देने का मैसेज भेजती है. अलग-अलग सोशल साइट्स के जरिए संपर्क साधा जाता है. मैसेज में अलग-अलग तरह के लालच दिए जाते हैं. कम इंटरेस्ट के जरिए जनता को आकर्षित करते है. इंटरेनट पर दर्जनों की संख्या में लोन ऐप एप्लिकेशन मौजूद हैं. इसमें अधिकतर एप्लिकेशन चाइनीज कंपनी के हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक