शब्बीर अहमद,भोपाल। ऑनलाइन लोन लेने वाले लोग सावधान हो जाएं. क्योंकि ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेने वाले युवाओं के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. ठग अपने झांसे में लेकर युवाओं से वसूली कर रहे हैं. उनके परिजनों को अश्लील वीडियो भेज रहे हैं. पैसे नहीं देने पर युवकों को धमकी मिल रही है. जिससे वो आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.

दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल में एक युवक ने लोन ऐप से परेशान होकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में युवक पोर्न वीडियो नहीं भेजने की गुहार लगा रहा है. ठग परिजनों को अश्लील वीडियो भेज रहे हैं. युवक से पैसे मांग रहे हैं. वीडियो डिलीट करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे हैं. युवक ने ऐप के जरिए लोन अप्लाई किया था. वीडियो के बदले पैसे देने का मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौत पर आर्थिक मदद का मरहमः न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 10 लोगों की जलकर मौत, सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख सहायता का ऐलान किया, कमलनाथ ने जताया दुख

लोन ऐप के जरिए ठग वसूली के दरिंदगी की सारी हदें पार करते हैं. लोन ऐप राहत नहीं आम इंसान के लिए डबल मुसीबत बन गई है. परिजनों को लोन ऐप के कर्मचारी धमकी देते हैं. परिवार की महिलाएं ऐप कर्मचारियों की साफ्ट टारगेट है. परिजन को ऐप कंपनी अश्लील वीडियो कॉल करती है. शुरूआत में कंपनी परिजन को धमकी भरे मैसेज भेजती है. धमकी के मैसेज के बाद अश्लील वीडियो कॉल भेजे जाते है.

Nitin Gadkari visit Indore: नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ से बनने वाले 6 सड़कों का किया शिलान्यास, सीएम शिवराज की मांग पर इंदौर को रिंग रोड समेत प्रदेश में 20 ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी

कैसे बनाते है युवाओं को निशाना ?

ऑनलाइन लोन ऐप कंपनी आसानी से लोन देने का मैसेज भेजती है. अलग-अलग सोशल साइट्स के जरिए संपर्क साधा जाता है. मैसेज में अलग-अलग तरह के लालच दिए जाते हैं. कम इंटरेस्ट के जरिए जनता को आकर्षित करते है. इंटरेनट पर दर्जनों की संख्या में लोन ऐप एप्लिकेशन मौजूद हैं. इसमें अधिकतर एप्लिकेशन चाइनीज कंपनी के हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus