CG NEWS: कोरबा. कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के कारखाना एरिया में स्थित संतोषी किराना दुकान के एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं देखते-देखते आग इतनी फैल गई गोदाम के बाहर धुआं ही धुआं हो गया. इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनाक्रम की जानकारी लेते आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं घटना से लाखों के नुकसान होने की जानकारी मिली है.
बता दें कि, कटघोरा कारखाना इलाके में संतोषी किराना दुकान का संचालन किया जाता है. पास में ही दुकान का गोदाम है. देर रात आग गोदाम में आग लग गई. राशन सामान के अलावा चिप्स प्लास्टिक के सामान रखा हुआ था. जिसके चलते आग भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. हालांकि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर तीन दमकल वाहन पहुंचे थे. जहां घंटों मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं दुकान संचालक भूपेंद्र गुप्ता आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे है. अंदेशा जताया जा रहा कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी थी. आग लगने से लाखों का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक