प्रतीक चौहान. रायपुर. कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) में सरकार को घेरा.

 उन्होंने सब्जियों के रेट के साथ एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक सब्जी वाले का भी वीडियो है. जो सब्जियों के रेट बता रहा है. लेकिन इस Facebook Post में एक छोटी सी गलती की वजह से अब सोशल मीडिया में राहुल गांधी को लेकर कई लोग पोस्ट कर रहे है, वहीं उनकी गलती बताने वाले प्रदेश के भाजपा नेता को भी लोग सोशल मीडिया में नहीं छोड़ रहे है.

ये है राहुल गांधी का वो पोस्ट

दरअसल राहुल गांधी ने अपनी इस पोस्ट में अरबी (कोचई) को गलती से अर्बी लिख दिया था. जिसके बाद बीजेपी के प्रकाशन विभाग के प्रमुख पंकज कुमार झा ने इस पोस्ट में कमेंट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अर्बी नहीं होता भाई, अरबी होता है’. हालांकि कुछ राहुल गांधी के समर्थकों ने भी इस कमेंट के बाद कुछ-कुछ कमेंट लिखे. लेकिन बाद में राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में अर्बी को सुधारते हुए अरबी लिखा.

बता दें कि इससे पहले भी पंकज कुमार झा तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दिग्विजय सिंह के पोस्ट में कमेंट किया था. उक्त पोस्ट में दिग्विजन सिंह ने अपनी दिवंगत पत्नी को पूर्व पत्नी लिख दिया था. हालांकि उस पोस्ट को भी उन्होंने बाद में सुधार कर लिया था.

पहला कमेंट जिसमें पंकज झा ने राहुल गांधी को गलती बताई
राहुल गांधी ने सुधारी गलती

गलती सुधार करने के बाद पुनः एक पोस्ट