वेंकटेश द्विवेदी, सतना। विंध्य की जांबाज बेटी निकित सिंह ने आर्मी में जज एडवोकेट जनरल में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। निकिता की इस कामयाबी से उसका परिवार काफी खुश है। बता दें कि निकिता के पिता कर्नल और दादा सेना में ब्रिगेडियर थे।
निकिता की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने पुणे से बीए एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। फरवरी 2021 में उन्हें एसएसबी (सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड) की परीक्षा में कामयाबी मिली। 26 वर्षीया निकिता सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें इंटरव्यू के लिए डायरेक्ट कॉल मिली।
33 लड़कियों के बीच नंबर वन
शुरु से ही मेधावी और मेहनती निकिता ने लेफ्टिनेंट पद के साक्षात्कार में 33 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन रैंक हासिल की। इस पद के लिए महज 3 सीटें थीं। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 30 जुलाई को निकिता को लेफ्टिनेंट पर पद कमीशनिंग प्राप्त हुई।
देश सेवा को समर्पित परिवार की तीसरी पीढ़ी
निकिता सतना जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम हाटी की मूल निवासी हैं। निकिता के दादा कृष्णपाल सिंह सेना में रिटायर्ड ब्रिगेडियर और पिता विजय पाल सिंह कर्नल थे। निकिता अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य है जिन्होंने भारतीय सेना में मुकाम हासिल किया है। उल्लखेनीय है कि निकिता के नाना सुरेंद्र सिंह परिहार एमपी हाईकोर्ट की स्टेट बार की अनुशासन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक