नई दिल्ली। एक बार फिर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में आग लग गई है. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने का असर पेट्रोल-डीजल के दाम पर पड़ा है. बता दें कि कच्चा तेल अभी 70 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है, जिसके कारण देश में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार चली गई है.
पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दाम में तेज़ी देखने को मिल रही है. मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल के दाम 80 रुपए से ज्यादा पर पहुंच गए हैं, वहीं डीजल भी 70 रुपए प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रु/लीटर, कोलकाता में 75.63 रु/लीटर, मुंबई में 80.77 रु/लीटर, चेन्नई में 75.61 रु/लीटर, नोएडा में 74.51 रु/लीटर, गुड़गांव में 73.43 रु/लीटर बेचा जा रहा है.
तेल के लिए भारत दूसरे देशों पर निर्भर
देश में रोज़ाना 45 लाख बैरल क्रूड ऑयल की खपत है. देश में कच्चे तेल का उत्पादन काफी कम है. इसके कारण भारत को कुल खपत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से आयात करना पड़ता है.
पिछले साल भी देशभर में कीमतों को लेकर हुए थे प्रदर्शन
देश में बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियत्रंण करने की मांग लगातार उठती रही है. पिछले साल भी पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे और इसे जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई थी.
विपक्ष लगातार साधती रही है निशाना
पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है, क्योंकि 2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगातार तत्कालीन मनमोहन सरकार को घेरा था. मोदी ने इनकी कीमतों को 100 दिन में नियंत्रण में लाने की बात कही थी और अच्छे दिनों का लालच जनता को दिया था.
लेकिन अगर आंकड़ों पर गौर करें, तो साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की उच्चतम स्तर पर 145.85 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी. लेकिन तब डीजल का दाम 40 रुपए प्रति लीटर से कम था, जबकि पेट्रोल का दाम 55 रु के आसपास था. जबकि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है, जो 2008 की तुलना में काफी कम है, फिर भी देश में पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर के आसपास और डीजल की कीमत भी 70 रुपए के आसपास है, जो लोगों की समझ के परे है.
रोज बदलते हैं दाम
देश के तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर पेट्रोल की कीमतें रोजाना रिवाइज करती हैं. 16 जून 2017 से इनकी कीमतों में रोज बदलाव होता है. अभी 21 मार्च को पेट्रोल के दामों में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जो कि इस महीने का सर्वाधिक है.