कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। माता-पिता की मामूली डांट से खपा होकर बच्चे घर छोड़कर भागने लगे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है। यहां मम्मी-पापा ने डांटा तो 12 साल की बच्ची घर छोड़कर दिल्ली से ग्वालियर चली आई। ये तो अच्छा रहा कि बच्ची अपने परिचित के यहां भागकर आई और परिजनों को मिल गई। कहीं और भागती तो आगे होने वाले बातों की कल्पना भी नहीं कर सकते।
माता-पिता की मामूली डांट से खपा होकर बच्चे घर छोड़कर भागने लगे हैं। दिल्ली के पटेल नगर इलाके से 12 साल की एक बच्ची माता पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर ग्वालियर चली आई। बच्ची के पिता ने दिल्ली से फोन पर ग्वालियर SSP को जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। एसएसपी ने दिल्ली के पटेल नगर थाने में दर्ज FIR मंगवाई और फ़िर ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बच्ची की तलाश में लगाया। ग्वालियर में बच्ची एक परिवार के पास मिल गई। बच्ची ने पूछताछ में बताया कि वह अपने माता पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर ग्वालियर चली आई है। जिस परिवार में बच्ची मिली है वह परिवार पहले दिल्ली ही रहता था। यही वजह है कि परिचित होने के चलते बच्ची दिल्ली से ग्वालियर चली आई। एसएसपी ने बच्ची के परिजनों को खबर दे दी है।
वहीं ग्वालियर क्राइम ब्रांच और गोले का मन्दिर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिला के गले से सोने की चैन लूटने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूट के चेन को जब्त कर लिया है।
दरअसल बीती 30 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने सूर्य नमस्कार तिराहा के पास एक महिला के गले से सोने की चैन लूटी थी। बदमाशों के चेहरे CCTV में भी कैद हुए थे।इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला से सोने की चैन लूटने वाले लुटेरों का एक साथी बमरौली चौकी के पास इकतरा रोड, आगरा में देखा गया है। सूचना पर से क्राइम ब्रांच के ASP राजेश दण्डोतिया ने थाना गोले का मन्दिर पुलिस की टीम को एक्टिव किया। मुखबिर के बताये स्थान बमरौली चौकी के पास इकतरा रोड, आगरा भेजा। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा। वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस टीम ने भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसनेे अपने साथी के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार तिराहा के पास महिला के गले से सोने की चैन लूटने की बात कबूल की। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई सोने की चैन को भी बरामद कर लिया है। साथ ही लूट की घटना में उपयोग की गई बाइक के बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि बाइक उसके साथी के पास है। दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पकड़े गये लुटेरे से शहर में हुई लूट की अन्य बारदातों के संबंध मेें भी पूछताछ की जा रही है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक