हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट(minister tulsi silawat) का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मंत्री तुलसी सिलावट थाना प्रभारी को धमकाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सोमवार का है। लेकिन वायरल मंगलवार को हुआ है। मौका था इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के नवनिर्वाचित महापौर-पार्षदों के परिषद की बैठक का। बैठक में बिना बताए मंत्री तुलसी सिलावट पहुंच गए। मंत्री को देखक परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी (Pardesi Pura police station in-charge Pankaj Dwivedi) ने नियम का हवाला देते हुए अंदर जाने से रोक दिया। टीआई के रोकने ही मंत्री तुलसी सिलावट बिफर पड़े और टीआई पर आगबबूला होकर पूछा कि- कितने साल से हो पदस्थ, मुझे नियम मत समझाओ। मामला गर्माता देख वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत किया। सीएम शिवराज के धमकीबाज मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेप का मामला: मिर्ची बाबा को कोर्ट ने 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा, संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिला से किया था दुष्कर्म

इंदौर में नगर निगम की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल निर्वाचित पार्षदों को शामिल होना था। लेकिन बैठक शुरू होते ही वहां सायरन बजाते हुए मंत्री सिलावट की गाड़ी पहुंची और वे बैठक में जाने लगे। वहां ट्यूटी पर परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी तैनात थे। टीआई ने मंत्री महोदय से नियम का हवाला देकर अंदर जाने से रोक दिया। थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी नेकहा कि नगर निगम की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है। 

…जब धरती उगलने लगी आगः युवक ने जली हुई सिगरेट फेंकी तो जमीन ने निकलने लगी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इतना ही सुनते ही मंत्री तुलसी सिलावट बिफर पड़े। बैठक में अंदर जाने से रोकने पर मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। मामले को बढ़ता देख बड़े अधिकतारी वहां पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाकर मंत्री को अंदर ले जाने लगे। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट फिर पीछे मुड़कर आते हैं और टीआई से पूछते हैं कि- कब से टीआई हो? मुझे नियम मत समझाओ। 

कांग्रेस ने कसा तंज

मंत्री के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि- मंत्री जी को कानून के अनुसार काम करने वाले टीआई पर इतना गुस्सा आया। टीआई पंकज द्विवेदी का ट्रांसफर निश्चित अन्यथा सड़क पर आ जाएंगे मंत्री।

राहगीरों से लूटपाट कर यूपी भागने वाले गैंग के तीन लोग गिरफ्तारः राहगीरों पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद यूपी भाग जाते थे, तीन मामलों का हुआ खुलासा, 2 लाख के सामान जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus