अमृतांशी जोशी, भोपाल। रेप के मामले में गिरफ्तार वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान महिला थाना पुलिस ने मिर्ची बाबा की रिमांड नहीं मांगी, जिससे कोर्ट ने बाबा को 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया।

दरअसल, रेप के केस में मिर्ची बाबा को सोमवार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर एक दिन पहले ही एक महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि बच्चे नहीं होने पर बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया और झांसे में लेकर रेप किया। केस दर्ज होने के बाद भोपाल महिला अपराध शाखा ने ग्वालियर पुलिस की मदद से बाबा को आज गिरफ्तार कर लिया।

राहगीरों से लूटपाट कर यूपी भागने वाले गैंग के तीन लोग गिरफ्तारः राहगीरों पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद यूपी भाग जाते थे, तीन मामलों का हुआ खुलासा, 2 लाख के सामान जब्त

मिर्ची बाबा की गिरफ्तारी के बाद सियासत शुरू

मिर्ची बाबा की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। BJP प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि इस तरह के पाखंडी बाबा हमेशा इनके संरक्षण में क्यों रहते हैं। कांग्रेस के सभी बड़े नेता आखिर चुप क्यों बैठे हैं। ऐसे शोषण करने वाले बाबाओं पर पूरी कांग्रेस चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिर्ची बाबा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के स्टार प्रचारक रह चुके हैं।

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बाबा की जो भी गलती रही है न्यायालय उसकी जांच कर रहा है। लेकिन BJP जिस तरह से ऐसे आरोपों को फैलाने में हिस्सा ले रही है शायद उनका लक्ष्य कुछ और ही है। बीजेपी के नेता चिन्मयानंद के लिए व्यवस्था करते हैं। राम रहीम को चुनावों में उतारते हैं। आसाराम बापू के साथ इनके नेता स्टेज पर नाचते हैं।

हमेशा चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा का नाम वैराग्यानंद गिरी महाराज है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब चर्चा में आए थे, जब बाबा ने कांग्रेस सांसद उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्ची का हवन किया था। हालांकि बाबा का ‘यज्ञ’ काम नहीं आया और दिग्विजय सिंह को बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी था।

BIG BREAKING: रेप के मामले में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, महिला अपराध शाखा ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus