रायपुर। जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे लेकर अब पार्टी का आधिकारिक बयान आया है. जेसीसीजे ने इस तरह की खबरों को भ्रामक बताया है. पार्टी के मुताबिक, अजीत जोगी फिलहाल ओएसएस कंपनी के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जेसीसीजे ने कहा कि ओएसएस कंपनी से पार्टी का अनुबंध है.
पार्टी ने कहा कि हेलीकॉप्टर विवाद पीयूष देशलहरा और मेसर्स सार विमानन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से किराए पर लिए गए हेलीकॉप्टर को लेकर है, जिससे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का कोई लेना-देना नहीं है. जेसीसीजे ने कहा कि अजीत जोगी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हेलीकॉप्टर रायपुर में मौजूद है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पायल एंटरप्राइजेज ने किराए के हेलीकॉप्टर की खराब हालत को लेकर एक शिकायती आवेदन दुर्ग के थाना प्रभारी को दिया है, जिसमें जीसी पांडे और मोहित शर्मा द्वारा मेसर्स सार विमानन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर की गई धोखाधड़ी की शिकायत की गई है. शिकायत पायल इंटरप्राइजेज के पीयूष देशलहरा ने किया है.
हालांकि जब हेलीकॉप्टर रायपुर पहुंचा, तो पता चला कि जिस हेलीकॉप्टर की फोटो दिखाई गई थी, ये उससे अलग था. ऊपर से इसकी हालत भी खराब थी. महज़ एक हफ्ते के अंदर इसमें यात्रा असुविधाजनक और खतरनाक हो गई. वहीं ये वातानुकूलित भी नहीं था. वो पायलट और 2 यात्री से ज्यादा लेकर उड़ान भी नहीं भर पाता था. वहीं पायलट पूरी तरह से असयोगी था और बिना अनुमति के अपने घर दिल्ली चला जाता था, जिसके कारण समय पर हेलीकॉप्टर की सेवा मुहैया नहीं हो पाती थी.
इन्हीं शिकायतों को लेकर धोखाधड़ी की शिकायत दुर्ग थाने में की गई है.