पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. स्निफर डॉग बैरी नैना का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बैरी नैना के शहादत के बाद उसके शव को तिरंगे से लपेटा गया. जवानों के साथ उनके हर अच्छे-बुरे पल में साथी रही नैना के शहीद होने के बाद सीआरपीएफ के कई जवानों की आंखें नम हो गईं. बता दें कि अरनपुर से कोंडासावली सड़क निर्माण के दौरान बैरी नैना ने 10 से अधिक बम खोज निकाले थे.
111वीं बटालियन की खोजी डॉग बैरी नैना का कई दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. इलाज के दौरान नैना की मौत हो गई. सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने शहीद बैरी नैना को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.