रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. खोखरा नगर सेना ग्राउंड में किट परेड के दौरान जवान की मौत हो गई. बिलासपुर जिला कमांडेंट परेड का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे. विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि परेड के दौरान जवान सुरेन्द्र कुमार बरेठ के पेट में अचानक तेज दर्द उठा. आनन-फानन में जवान को जांजगीर चिकित्सालय इलाज के लाया गया. डॉक्टरों ने तत्काल जवान को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तस्दीक में जुट चुकी है. साथ ही आपको बता दें कि विभाग के कुछ अधिकारियों ने हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त किया है. मृतक जवान मालखरौदा विकासखंड के ग्राम बंदौरा का निवासी बताया जा रहा है. बहरहाल जवान के मौत की वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
दबी जुबान यह बात भी सामने आ रही है कि बिलासपुर से पहुँचे डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बहुत सख्ती से जवानों का किट निरीक्षण कर रहे थे. यहाँ यह भी बताना समीचीन होगा कि बीते दिनों भिलाई में एक जवान की दौड़ के दौरान मौत हो गई थी.