रायपुर. दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रो.शैलेन्द्र सराफ को नियुक्त किया गया है. इसके पहले सराफ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी रायपुर में कार्यरत है.
बता दें कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति बलरामजी दास टंडन द्वारा प्रो.शैलेन्द्र सराफ को दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा आज यह आदेश जारी किया गया. यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22, सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है.
प्रो.सराफ वर्तमान में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी,पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में कार्यरत हैं.