प्रदीप मालवीय/हेमंत शर्मा, उज्जैन/इंदौर। इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्टेस से मुंबई में रेप(Indigo Airlines air hostess raped) और फिर उज्जैन लाकर पीटकर भगाने का मामला सामने आया है। मामले में मुंबई की रहने वाली एयर होस्टेस ने उज्जैन के तोपखाना निवासी युवक पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। बॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देककर महिला से संबंध बनाया। इसके बाद शादी से मुकड़ गया। एयर होस्टेस ने मुंबई में रेप केस कराकर उसे जेल भिजवा दिया था। राजीनामा कर वह जेल से छूट गया। शादी का वादा कर एयर होस्टेस को उज्जैन लाया और बुधवार रात पिटाई कर भगा दिया। वहीं इंदौर में युवक ने गर्लफ्रेंड के यहां खुद को घायल कर दिया। युवती उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ड्रायवर था। अब मृतक के परिवार ने युवती पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई की रहने वाली एयर होस्टेस ने उज्जैन के तोपखाना निवासी युवक पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है । इस एयर होस्टेस ने माधवनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना हैकि रेप के आरोप में उसने उसके बॉयफ्रेंड को जेल में बंद करवाया था। शादी का वादा कर जेल से छूट गया और उसे घर ले आया । अब उसने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है।
मूलतः असम की रहने वाली है पीड़िता
मूलतः असम की रहने वाली पीड़िता मुंबई में इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस है। मुंबई के ओशिवारा अंधेरी वेस्ट में रहने के दौरान गारमेंट का धंधा करने वाले उज्जैन के तोपखाना निवासी आशी खान से उसकी दोस्ती हुई थी। एयर होस्टेस के मुताबिक दो साल तक लिव इन में रहने के बाद जब उनने बॉयफ्रेंड को शादी के लिए कहा तो उसने शादी से इनकार कर दिया । इस पर अप्रैल 2022 में आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था। एयर होस्टेस ने बताया की आरोपी के परिवार वालों ने बात कर हम दोनों की शादी कराने का वादा किया था। इस वादे पर मैने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। 8 अगस्त वह अपने साथ मुझे अपने घर उज्जैन ले आया। मंगलवार को आशी खान मुझे घुमाने के बहाने ले गया और मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद वह सीधा महिला थाने पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मानवता शर्मसार: मां ने नवजात को अस्पताल के डस्टबिन में फेंका, घटना CCTV में कैद
इंदौर के विधुर नगर इलाके में रहने वाले एक ड्रायवर ने अपनी महिला मित्र के यहां खुद को घायल कर लिया। महिला मित्र उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। वहीं ड्रायवर के परिवार के लोगों ने महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर का है।
सुनंदा गौंड ने बताया था कि उसका दोस्त राहुल(26) मनोहर सैनी निवासी नंदन नगर ने खुद को कहासुनी के बाद पैर में चाकू मार लिया था। सुनंदा अपने मकान मालिक सुभाष के साथ उसे अस्पताल ले गई। यहां देर रात राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है।राहुल पेशे से ड्रायवर था जो मिनी ट्रक चलाता था।किराये के रुपए को लेकर हुआ था झगड़ा महिला सुनंदा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। बुधवार को काम पर जाने के दौरान उसे 1 हजार रूपये मिले थे। जिसमें मकान मालिक सुभाष को उसे किराया देना था। रात में उसने किराया दिया तो राहुल इस बात पर से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने सब्जी काटने का चाकू उठा लिया ओर खुद के पैर पर मार लिया। बाद में घबराकर सुनंदा अपने दोस्त राहुल को अस्पताल लेकर पहुंची थी।पिता ने कहां बेटे को मार डाला पिता मनोहर ओर रिश्तेदारों ने बातचीत में बताया कि राहुल चार दिन पहले ऑटो रिक्शा में काम करवाने का कहकर गाड़ी ले गया था। एक दिन पहले पिता मनोहर ने उससे बात की तो उसने बताया था कि वह उज्जैन में अपनी गाड़ी खाली करवा रहा है। वहीं रिक्शा गैरेज पर खड़ी है। इधर रात में 11 बजे पुलिस पता ढूंढते हुए घर आई थी। जहां जानकारी लगी कि चाकूबाजी में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता से सुनंदा के बारे में पूछा उन्होंने बताया कि वह उसे नहीं पहचानते। मनोहर के मुताबिक एक साल पहले उनके एक बेटे जितेन्द्र की भी एक साल पहले हत्या हो चुकी है। वहीं सबसे बड़े बेटे दीपक की भी काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। राहुल उनका मंजला बेटा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक