शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. देश के दूसरे सबसे बड़े बिजली घर एनटीपीसी में जल्द ही एक एडवांस तकनीक से दूसरे यूनिट की स्थापना होने जा रही है. इस युनिट के द्वारा 8 सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. लेकिन इस यूनिट की स्थापना से बेरोजगारों को कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है. क्योंकि इस यूनिट में एडवांस तकनीक अपनाने के कारण ज्यादा लोगों की आवश्यकता नहीं होगी. सारा काम कम्प्यूटराइज्ड होगा. इस बात की जानकारी एनटीपीसी के जनरल मैनेजर एके सामंत ने दी.
एनटीपीसी के जीएम ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि देश में सबसे सस्ती बिजली बनाने का काम सीपत एनटीपीसी कर रही है. इसी के चलते इस सुपर क्रिटिकल प्लांट के बाद एक एडवांस अल्ट्रा तकनीक की नई यूनिट की स्थापना की जाएगी. जिसकी उत्पादन क्षमता आठ सौ मेगावाट की होगी. एनटीपीसी के जीएम ने इस बात से इंकार किया कि बिलासपुर का तापमान 49 डिग्री एनटीपीसी की वजह से पहुंचा है. वही प्लान क्षेत्र में चर्च के निर्माण होने के सवाल पर जीएम ने कहा कि कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिए ये भी जरूरी है और सरकार के नियमों के तहत हम धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे है. जीएम ने बताया कि ज्यादा हाईटेक होने के कारण पूरा काम कम्प्यूटराइज्ड होगा. जिसके चलते कम खर्च में ज्यादा बिजली पैदा होगी.