शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस मिशन-2023 की तैयारी में जुट गई है। अब कांग्रेस ने चुनावों में सरकार की मदद करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका जिम्मा सभी जिले के जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष को दिया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखकर सरकार की मदद करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अधिकारियों का सर्विस रिकॉर्ड मांगा है। कमलनाथ ने शिकायत करने के लिए ईमेल आईडी- [email protected] और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।
कमलनाथ ने चुनाव शिकायत प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को बनाया है। शिकायत में अधिकारी का पदनाम और पदस्थापना की जगह लिखना होगा। कमलनाथ ने शिकायत करने के लिए ईमेल आईडी- [email protected] और मोबाइल व्हाट्सएप नंबर- 94259 83398 जारी किया है। दोनों पर साक्ष्यों के साथ जिला अध्यक्ष को अधिकारियों की शिकायत करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में हुए पंचाय़त चुनाव (Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव में कमलनाथ ने प्रशसान पर राज्य की बीजेपी सरकार का मदद का आरोप लगाया था। इससे पहले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद ब्यूरोक्रेसी पर सरकार की मदद का आरोप लगाया था।
पहले भी सत्ता में लौटने पर देख लेने की दे चुके हैं धमकी
पीसीसी चीफ कमलनाथ इससे पहले भी कई बार खुले मंच से सत्ता में लौटने पर अधिकारियों को देख लेने की धमकी दे चुके हैं। पिछले दिनों पंचायत और निकाय चुनाव के बाद कमलनाथ ने जारी बयान में कहा था कि बीजेपी का बिल्ला लेकर घूमने वाले अधिकारियों से कांग्रेस सत्ता में लौटने के बाद हिसाब करेगी। कमलाथ ने कहा कि जनता का समर्थन नहीं मिलने से भाजपा बौखला गई है। पुलिस प्रशासन और पैसा का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाह रही है। पंचायत चुनाव मे कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत को सत्ता पक्ष धनबल पर बदलना चाहता है। पद का दुरुपयोग और ज्यादती करने वाले अधिकारियों का 15 महीने बाद इंसाफ होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक