रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर कुएँ में जा गिरी. कार में सवार एक व्यक्ति की ऑन स्पॉट दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है. हादसा नेशनल हाईवे-49 में बनारी गांव के पास की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर थाना प्रभारी शीतल सिदार अपनी टीम के साथ रात में ही मौके के लिए रवाना हो गई थी. मृतक का शिनाख्ती डॉ आत्मप्रकाश गौरहा के रूप में की गई है.
देर रात ही हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से कुएँ से बाहर निकाला गया. वहीँ दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कड़ी मशक्कत के बाद अलसुबह बाहर निकाला गया. घायल युवक का इलाज जारी है. अस्पताल में युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.