रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुन्द).लोक सुराज अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम खैरखूटा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणें से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी और तत्काल उन समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
शिविर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लोक सुराज शिविर में मिले आवेदनो और समाधान की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण के बारे में भी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी. जब मुख्यमंत्री ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे उस दौरान अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को कई सौगाते दी है.
(1) खैरखूंटा में 10 लाख रु की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क की स्वीकृति.
(2) खैरखूंटा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण की घोषणा.
(3) खैरखूँटा पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक की स्वीकृति.
(4) गोपालपुर में पेयजल के लिए ओवर हेड टैंक की स्वीकृति.
(5) गोपालपुर में 6 लाख रु की सामुदायिक भवन की स्वीकृति.
(6) गोपालपुर में सीसी रोड की स्वीकृति.