नीलेश भानपुरिया/हर्षराज गुप्ता, झाबुआ/खरगोन/मुरैना। झाबुआ में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा किया। मृतक के परिवार आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। वहीं खरगोन में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के कंहारपुरा के जनुआपुरा के पास कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

इमरती देवी की बदजुबानी का LIVE VIDEO: विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता को धमकाते हुए बोली- ज्यादा मुंह मत चला, मार-मारकर सीधा कर दूंगी, तहसीलदार को भी हड़काकर भगाया, की बेज्जती

झाबुआ में शनिवार देर शाम दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक पर मेघनगर ओवरब्रिज के पास रक्तरंजित हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विजय पिता नारायण पंचाल ग्राम अगराल के रूप में हुई है। विजय पास ही मेघनगर में स्थित पशुपति ऑर्गेनिक कत्था फैक्ट्री में काम करता था। मृतक विजय के परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप मृतक विजय की हत्या गई है। मौके पर पहुंचकर एसडीओपी रविंद्र राठी और मेघनगर थाना प्रभारी टीएस डावर लगातार परिजनों को उचित कार्रवाई करने की समझाइश दी। बावजूद इसके जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए पंचाल समाज के सैकड़ों लोग मेघनगर थाने को घेर प्रदर्शन करते रहे।

बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर 13 लाख की ठगीः वन विभाग के रिटार्यड अफसर को कॉल कर कहा- बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देंगे, एप डाउनलोड करवाकर खाते से निकाले रुपए

इधर मुरैना में पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के कंहारपुरा के जनुआपुरा के पास कार अमियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। कार में चार से पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। अन्य लोग सुरक्षित बच गए। सभी लोग पाटौन से नयागांव पहाड़गढ़ के रास्ते जा रहे थे। इसी बीच प्राकृतिक नाले के पुल से गुजरते समय यह हादसा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जहां इस कार को बाहर निकलाने का प्रयास कर रही है।

ऐसा अंतिम संस्कार नहीं देखा होगाः 4 साल के नंदी की मौत हुई तो विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के बावड़ीखेड़ा निवासी मोहन गुर्जर की करंट लगने से मौत हो गई। तिरंगा अभियान के तहत छत पर तिरंगा झंडा लगाने गया था। इसी दौरान लोहे का पाईप 11 केवी लाइन से टकरा गया। हादसा इतना खतरनाक था कि मृतक का शरीर पूरी तरह जल गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।

‘कारम बांध’ बचाने प्रशासन का टोटकाः सुहागन महिलाओं से मां नर्मदा और कारम नदी में सुहाग की सामाग्री प्रवाहित करवाई, प्रार्थना की… हे मां! संकट से तारो, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus