शिव शम्भू. कोरिया. बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. दरिंदे पति ने पत्नी के गुप्तांग में डंडा डाल दिया. दर्द से तड़पती पीड़िता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. अम्बिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. मामला खड़गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड गांव की घटना है.
मामले की सूचना मिलते ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने पुलिस रवाना हो चुकी है. अभी तक घटना की वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. पीड़िता ने आज दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.