कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश जारी है। प्रदेश के कई जिलों के नदी नाले उफान पर है। जिला मुख्यालयों के गांवों का संपर्क टूट गया है। कई जिलों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के तहत जबलपुर में बने बरगी बांध के 13 गेट खोले गए। डैम के गेट जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए खोले गए है।

बताया जा रहा है कि 13 गेट को 1.60 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया और इनसे 3 हजार घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जायेगा। कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार आज तक बरगी बांध का लेवल 421 मीटर हो गया है। जबकि जल स्तर को 421 मीटर तक ही रखा जाना है। सुबह 7 बजे की स्थिति में बांध में 3700 घन मीटर प्रति सेकंड जल की आवक हो रही है।

आसपास के जिलों में अलर्ट जारी

बरगी डैम खोलने के पहले ही सिवनी, नरसिंहपुर होशंगाबाद , मंडला जैसे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले सभी गांव को अलर्ट कर पर रखा है, वहीं प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को वहां से चले जाने की हिदायत भी दी है। बरगी के कैचमेंट एरिया में हो रही है जोरदार बारिश।

…जब अपने अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई दो चिड़िया, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus