अमित पंवार, बैतूल। आपने कई वीडियोज में सांप को चिड़िया के अंडे खाते देखा होगा। इस वीडियो में अपने अंडों को बचाने के लिए दो चिड़िया खतरनाक सांप से भिड़ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक सांप चिड़िया के अंडों को खाने के लिए उसके घोंसले में घुस जाता है। इसका आभास होते ही दोनों चिड़िया जहरीले नाग से अपने अंडों की रक्षा करने के लिए भिड़ जाती है। अपने घोंसले में सांप को पहुंचने से रोकने के लिए दोनों चिड़िया अपने चोंच से लगातार जहरीले नाग पर हमला करती रही है। हालांकि इतनी कोशिश के बाद भी चिड़िया अपने अंडों को नहीं बचा पाई और सांप खा लिया। चिड़िया के साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

17 अगस्त को एमपी बीजेपी की बड़ी बैठकः राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के नेतृत्व में होगी बैठक, निकाय चुनाव में परफॉर्मेंस का होगा ऑडिट, यही बैठक 2023 में टिकट के दावेदारों का तय करेगा भाग्य

इस धरती पर मां को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं, क्योंकि ममता और त्याग की मूरत मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है। एक मां अपने बच्चों (Mother Viral Video) के लिए क्या कुछ नहीं करती, वह दुनिया का हर दुख-दर्द अपने ऊपर ले लेती है, लेकिन अपने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देती। ये बातें सिर्फ इंसान नहीं बल्कि जानवरों पर भी फिट बैठती है। इस बात को साबित करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें दो चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए जहरीले सांप भिड़ जाती है।

आजादी का अमृत महोत्सवः 50 पुलिस अफसर और जवानों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा

जानिए कहां का है मामला

दरअसल सोसल मीडिया पर वायरल चिड़िया के हौंसले का वीडियो बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक मुख्यालय के एक वार्ड का है। यहां नीलगिरी के पेड़ पर लाहौरी चिड़िया ने अपना घोंसला बनाकर उसके अंदर अपने अंडे दिए थे। इसकी भनक शायद जहरीले नाग को लग गई थी। एक दिन नाग घोंसले में घुसकर अंडे खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगता है। चिड़िया को इसकी भनक लग जाती है। दोनों चिड़िया सांप को अपने घोंसले में जाने से रोकने के लिए लगातार उसपर हमले करने लगती है। हालांकि इतनी कोशिश के बाद भी चिड़िया अपने अंडों को नहीं बचा पाती है और सांप उनके अंडों को खा जाता है। इस नजारे को देख रहे आस पास के लोगों ने इसकी सूचना सर्फ विशेषज्ञ को दी। सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ जहरीले नाग को चिड़िया के घोंसले से बाहर निकलकर से जंगल में ले जाकर छोड़ देता है।

17 अगस्त को एमपी बीजेपी की बड़ी बैठकः राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के नेतृत्व में होगी बैठक, निकाय चुनाव में परफॉर्मेंस का होगा ऑडिट, यही बैठक 2023 में टिकट के दावेदारों का तय करेगा भाग्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus