रवि शुक्ला,मुंगेली. नगर के स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजित किया गया लेकिन इस सामूहिक विवाह में विभाग ने योजना पर पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ा.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह में प्रदेश के खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले सहित कई अतिथियों की मौजूदगी में 194 जोड़ों की शादी करायी गयी. जिसमें कन्या को दिए जाने वाले उपहार में गड़बड़ी करने का बड़ा मामला सामने आया है. शासन की योजना अनुसार विभाग द्वारा हर जोड़े को 15 हजार के सामान, जिसमें अलमारी,गहने, बिस्तर और बर्तन सहित नगद रुपये दिए जाते हैं.

लेकिन यहां संपन्न हुए सामूहिक विवाह का नजारा कुछ अलग ही दिखा. वर-वधू और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनको उपहार में दिए गए श्रृगांर पेटी से सामान गायब है, जो लिफाफा दिया गया है उसमें एक हजार रुपये देने की बात की गई लेकिन विभाग द्वारा उन्हें खाली लिफाफा थमा दिया गया है या फिर किसी के लिफाफे में सौ रुपये तो किसी के लिफाफे में दो सौ रुपये ही निकले. जोड़ों और परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके साथ विभाग द्वारा धोखा किया गया है.

वहीं इस पूरी अव्यवस्था पर महिला बाल विकास अधिकारी संजुला शर्मा इत्तेफाक नहीं रख रहीं है, उन्हें कार्यक्रम के दौरान सब जायज लग रहा है.