रायपुर. राजधानी के टाटीबंध क्षेत्र में भाजपा विधायक और मंत्री राजेश मूणत द्वारा संघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें वे सीधे लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं लेकिन इसी बीच महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री राजेश मूणत कांग्रेस के सदस्यों द्वारा दिये गये आवेदनों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. महिला कांग्रेस का यह भी आरोप है कि जब कांग्रेस के सदस्यों द्वारा मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए आवेदन दिया जाता है तो वे उस आवेदन को मात्र खानापूर्ति समझकर स्वीकार कर लेते हैं लेकिन उन समस्याओं को दूर करने कोई पहल नहीं करते हैं. जिससे साफ समझ में आता है कि मंत्री राजेश मूणत कांग्रेस के सदस्यों द्वारा क्षेत्र की समस्याएं बताने पर भेदभावपूर्ण रवैया रखते हैं.

महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हाजरून बानो ने आरोप लगाया है कि जनसंपर्क अभियान के तहत जब भाजपा विधायक और मंत्री राजेश मूणत टाटीबंध पहुंचे, तो वहां क्षेत्रीयजनों के साथ उन्होंने भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मूणत से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने एक आवेदन भी सौंपा. इस आवेदन में क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था,सड़क की मांग, बिजली की समस्याओं का उल्लेख किया गया था लेकिन इस आवेदन पर मंत्री राजेश मूणत ने न तो किसी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और न ही उनकी समस्या के समाधान के लिए किसी अधिकारी को निर्देशित किया. बानो का कहना है कि मूणत के इस रवैये को देखते हुए तो यही लग रहा है कि वे कांग्रेस के द्वारा दिये गये आवेदनों को मात्र खाना पूर्ति के रूप में स्वीकार कर रहे हैं.