आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा. नौकरी लगाने के नाम पर मंत्रालय का अधिकारी बताकर 10 लाख की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को किरंदुल पुलिस ने अनूपपुर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सुपरवाइजर बनाने व उसके बेटे को एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर मुख्य आरोपी महेंद्र तिवारी और उसके साथियों ने 10 लाख की ठगी की थी.
पीड़िता ने मामले की शिकायत किरंदुल थाने में की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी में लगे थे. टीम ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर से मुख्य आरोपी महेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा.
लगातार जालसाजी के मामले को लेकर किरंदुल पुलिस कार्रवाई कर रही है और साइबर सेल की मदद से फोन नंबर को ट्रेस कर आरोपियों को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई की आम जनता ने सराहना की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक