मध्यप्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होने के चलते नदी-नाले उफनाए हुए हैं। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी की जा रही है, इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी पार करने से बाज नहीं आ रहे। इसकी बानगी बैतूल जिले के आमला क्षेत्र के खरपाड़ा नदी के पुल पर देखने को मिल जाएगी। कोटवार के द्वारा मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।

बता दें कि रक्षाबंधन के 1 दिन पूर्व इसी नदी की बाढ़ में पुल पार करते समय एक युवक अपनी बहन और भांजी के साथ बाइक सहित बह गया था। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई थी। वहीं 15 अगस्त को भी एक युवक बाइक सहित इस पुल की बाढ़ में बह गया था, हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। यह दो हादसे इस पुल की बाढ़ से हो चुके हैं। यहां पुल के दोनों छोर पर रस्सी बांध कर ग्राम कोटवार द्वारा ग्रामीणों को बाढ़ रहने पर पुल पार नहीं करने की हिदायत भी दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण है की मानते ही नहीं।

नीमच में जाजू सागर हरखियाखाल डैम छलका

नीमच में पिछले दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से नीमच शहर की प्यास बुझाने वाला जाजू सागर हरखियाखाल डैम लबालब भर गया है। डैम पर चादर चलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि इस पल का सबको इंतज़ार रहता है। जाजू सागर डैम की चादर चलने पर हजारों की संख्या में यहां पर सैलानी आते हैं।

गांधीसागर बांध के 8 गेट खोले गए

मंदसौर से गुजरने वाली चंबल नदी पर बने गांधीसागर बांध के 19 में से 8 गेट खोले गए हैं। लगातार बारिश के चलते 5 छोटे और 3 बड़े गेट खोले गए हैं। बांध में 3 लाख क्यूसेक की आवक हो रही है। 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी किया गया है।

विदिशा जिले के कई गांवों में भरा पानी

विदिशा जिले में भी भारी बारिस जारी है। इस कारण शमशाबाद विधानसभा कई गांवों में पानी बर गया है। पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह अमरपुरा गांव के बेरखेड़ी घाट पहुंच कर रेस्क्यू टीम के साथ लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

थाईलैंड के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा MP का युवक: 6 दिन के पैकेज पर गया था घूमने, नहाते समय स्विमिंग पूल में डूबा, 4 दिन में इलाज में खर्च हो गए 25 लाख, पिता ने दिल्ली एम्स लाने के लिए लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus