इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बुधवार को News24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और lalluram.com के हेल्थ कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लिया। इस दौरान मानसिक अवसाद और क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दूनिया में लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ी है। अगर हम अमेरिका की बात करें, तो वहां कि सबसे बड़ी बीमारी अनिद्रा है। भारत में भी पिछले कुछ सालों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। इसी के साथ डिप्रेशन इन दिनों एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है। डिप्रेशन के कारण कई लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। सामाजिक जिम्मेदारी की नजरिए से देखें तो यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है। मेंटल हेल्थ को लेकर हम लोगों ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। जिसके जरिए हम फोन करने वाले लोगों की काउंसलिंग कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि डिप्रेशन के कारण को जानने के लिए अगर इसके तह में जाए, तो देखने को मिलता है कि सिंगल परिवार के मुकाबले जॉइंट फैमिली में रहने वाले लोग मानसिक रूप से ज्यादा परिपक्व होते हैं। वहां डिप्रेशन कम है। एकल परिवार में रहने वाले लोग मानसिक रूप से ज्यादा परेशान रहते हैं। आज के दौर में मनोभाव को शेयर करने में व्यक्ति अकेला होते जा रहा है। ऐसी स्थिति में जिंदगी में कभी उतार आता है, अवसाद आता है तो व्यक्ति अगर सही समय में अवसाद बाहर न निकल पाए तो ये स्थिति घातक हो जाती है और अभी जो घटनाएं हुई है उसके पीछे यही कारण है। उन्होंने कहा कि तकनीकि ने हमें बाहरी दुनिया से जोड़ा है, लेकिन हमें भीतर से खुद को अकेला किया है। आज डिप्रेशन का सबसे ज्यादा शिकार युवा वर्ग हो रहा है। छोटी सी असफलता में आज के युवा डिप्रेशन में आ जाते हैं।
HEALTH CONCLAVE INDORE 2022: स्वच्छता में नंबर-1 इंदौर में News24 MP-CG और lalluram.com का हेल्थ कॉन्क्लेव, सेहत और स्वच्छता पर हो रही चर्चा
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए की परीक्षा में जब वो सफल नहीं हुए तो उन्हें लगा कि अब जीने का कोई फायदा नहीं है। तब उन्हें एक साधु ने सही रास्ता दिखाया। उन्हें मोटिवेट किया और फिर जो हुआ आज पूरी दुनिया देख रही है। मछली को पेड़ पर चढ़ाकर उसके हुनर को नापना गलत है। जिंदगी में सफलता और असफलता दोनों आएगी। ऐसे में आवश्यक है कि हम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें।
इस हेल्थ कॉन्क्लेव में देश के नामचीन डॉक्टर और एक्सपर्ट्स भी जुड़े थे। जिसमें सेहत कैसे स्वस्थ रखें और इसके साथ-साथ उनके अनुभव को हेल्थ कॉन्क्लेव के मंच से साझा किया। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, पूर्व मंत्री सांसद, विधायक और महापौर शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक