अमृतांशी जोशी,भोपाल। राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने पदाधिकारियों की बैठक ली.
बैठक की अंदर की खबर
इस बैठक में केंद्र और संगठन के पास कमज़ोर बूथ की लिस्ट पहुंची है. विधानसभा और लोकसभा में कमज़ोर बूथों को संगठन ने चिन्हित किया है. बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू जाएगा. चुनावों से पहले बूथ पर अब जमकर काम होगा. भीतरघातियों के ख़िलाफ़ भी अब एक्शन में संगठन है. भीतरघातियों के ख़िलाफ़ अगले पांच दिन में बड़ा एक्शन हो सकता है.
बूथ से लेकर मंत्रियों और पदाधिकारियों तक संगठन की कड़ी नज़र है. कमजोर बूथों को मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधानसभा में 25 बूथ की जानकारी विधायक देंगे. लोकसभा में 100 बूथों की जानकारी सांसद देंगे. केंद्र की सीधी लाइन है कि बूथ को मजबूत करें.
बीजेपी ने वोटर की जानकारी के लिए सरल एप लॉंच किया है. विधायकों और सांसदों के लिए ऐप बनाया गया है. हर वोटर की पूरी जानकारी सांसद और विधायक ऐप पर अपलोड करेंगे. अब हर वोटर की जानकारी बीजेपी रखेगी. विधायकों और सांसदों को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक