धर्मेंद्र यादव, सीहोर/ अमित शर्मा, श्योपुर। आष्टा थाना क्षेत्र के कोठरी कस्बे में स्थित वीआईटी कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है। कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र बिहार का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
टीआई अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस छात्र ने फांसी लगाई उसका नाम नैतिक आनंद उम्र 20 वर्ष लगभग है। मृतक छात्र कॉलेज के होस्टल में रहता था, जिस रूम में वो रहता था उसमें एक और छात्र भी रहता है, जो घटना के समय खाना खाने गया था। संभवतः इसी दौरान उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉलेज में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने के बाद यह कॉलेज चर्चा में रहा। कार्रवाई की देशभर में जम कर निंदा हुई थी। बाद में मप्र के गृहमंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के सख्त रवैया के कारण कॉलेज प्रबंधन को आदेश वापस लेना पड़ा था।
पिता ने दामाद के साथ मिलकर कर किया बेटे का मर्डर
श्योपुर जिले में एक पिता ने अपने दामाद और उनके 2 बेटों के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। फिर बड़ी ही चालाकी से इस हत्या को हादसे में बदलने के लिए शव को बाइक पर रखकर रात के अंधेरे में सुनसान इलाके की पहाड़ी के पास बने तालाब के किनारे फेंक दिया। उन्हें लगा कि उनकी इस करतूत के बारे में किसी को भी पता नहीं लगेगा। लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं। पुलिस ने 4 दिनों के अंदर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पिछले 13-14 अगस्त की दरमियानी रात विजयपुर नगर में किराए के मकान में रहने वाले मुरैना जिले के रामपुर गांव निवासी युवक राजकुमार शाक्य की उसी के पिता, बहनोई और दो भांजों ने मिलकर लाठी- डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर बाइक से मृतक की लाश को सिद्ध बाबा की पहाड़ी के पास तालाब किनारे फेंक दिया। 14 अगस्त की सुबह पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया। इस दौरान मृतक के दोनों कानों से खून निकल रहा था। पुलिस ने इस मामले को हत्या मानते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान जब पुलिस ने परिवार के लोगों से और रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना की रात मृतक का बहनोई राजेंद्र शाक्य बाइक लेकर इसी ओर घूम रहा था। जब पुलिस ने उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए। आरोपी ने बताया कि राज कुमार शाक्य ने घर वाले और रिश्तेदारों को परेशान कर रखा था, इसलिए उसका मर्डर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक