अमृतांशी जोशी, भोपाल। रीवा में जनपद CEO के साथ मारपीट (janpad CEO assaulted in Rewa) करने वाले बीजेपी नेता को निष्कासित कर दिया गया है। बनकुइंया मंडल अध्यक्ष और बीजेपी नेता मनीष शुक्ला (BJP leader Manish Shukla) को पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता मनीष शुक्ला के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। बुधवार को ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने कड़े एक्शन लेने के संकेत दिए थे। गुरुवार को BJP ने कड़ा एक्शन लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
बता दें कि रीवा में जनपद सीईओ एसके मिश्रा जनपद सिरमौर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक कर बसामन मामा से लौट रहे थे। उसी वक्त 15-20 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। बाद मरा समझ कर वहीं फेंक कर भाग गए थे। इस हमले में एसके मिश्रा को गंभीर चोटें आई थी। उनको संजय गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। मामले में सीईओ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 20 लोगों पर मारपीट कर करने का आरोप लगाया है। इस घटना से पहले सीईओ और बीजेपी विधायक के बीच फोन पर वाद-विवाद हुआ था। जिसमें विधायक ने CEO को धमकी दी थी। ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था।
सीईओ एसके मिश्रा ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष बनकुइया मनीष शुक्ला, मीडिया प्रभारी सेमरिया विवेक गौतम, विनय शुक्ल समेत 20 आरोपियों ने ओवरटेक करके उन्हें बेरहमी से पीटा। मिश्रा की शिकायत पर 3 नामजद सहित 20 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 341, 342, 294, 147, 148, 149, 307, 353, 332 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक