कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार धुरव योग में जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं 101 साल पुराने ग्वालियर के गोपाल मंदिर (Gopal Mandir of Gwalior) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशेष तैयारी की जा रही है। जन्माष्टमी के दिन हीरे-रत्न जड़ित 100 करोड़ के गहनों से राधा-कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं इस दौरान गहनों की सुरक्षा के लिए 150 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की में नजर रखी जाएगी।

भगवान! ऐसी मौत किसी को भी न देः बिजली लाइन बनाने के दौरान पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया ग्रिड ऑपरेटर, तड़प-तड़पकर हुई मौत, 3 घंटे फंसा रहा शव

101 साल पुराना गोपाल मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। गोपाल मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है सिंधिया राजवंश द्वारा बनवाया गए इस मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की अदभुत प्रतिमाएं हैं। वैसे तो इस मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन जन्माष्टमी के पर्व का भक्तों को सालभर इंतेज़ार रहता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान राधा-कृष्ण को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के गहनों से सजाया जाता है।

पर्यटकों के लिए अच्छी खबरः कूनो पालपुर अभ्यारण में अफ्रीकन और नामीबिया से 20 चीते लाने की तैयारी पूरी, 5 वर्ग किलोमीटर का सेफ जोन

सालभर बैंक के लॉकर में रहते हैं गहने

दरअसल भगवान का श्रंगार जिन जेवरातों से किया जाता है वे रियासत कालीन जेवरात है। इन जेवरातों में जो हीरे-रत्न जड़ित है, वेहद एंटिक होने के चलते इनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हीरे-मोती, पन्ने जैसे बेश कीमती रत्नों से सुसज्जित भगवान के मुकुट और अन्य आभूषण है। बेशकीमती गहने सालभर बैंक के लॉकर में रहते हैं।जन्माष्टमी के दिन 24 घंटे के लिए इन गहनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर लाया जाता है। जन्माष्टमी पर इन जेवरातों को पहनाकर राधा-कृष्ण का श्रंगार किया जाता है। 24 घंटे तक ये जेवर पहनकर भक्तों को दर्शन देते हैं। नगर निगम के महापौर द्वारा दिन के ठीक 12 बजे गहनों से श्रृंगार कर भगवान राधा कृष्ण की महाआरती की जाती है। 

ब्राह्मणों पर प्रीतम लोधी का विवादित बयान: नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करे सरकार, लोधी ने दी सफाई, भाजपा ने भोपाल किया तलब

1921 में तत्कालीन शासक माधवराव प्रथम करवाया था निर्माण

गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में सिंधिया राजवंश के ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधवराव प्रथम ने करवाई थी। सिंधिया राजाओं ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा के लिए चांदी के बर्तन बनवाए थे। साथ ही भगवान के श्रंगार के लिए रतन जड़ित सोने के आभूषण बनवाये थे। इनमें राधा कृष्ण के लिए 55  पन्नो और  सात लड़ी का हार, सोने की बासुरी, सोने की नथ, जंजीर और चांदी के पूजा के बर्तन है। आइये आपको बताते है……

यह जेवरात पहनते है राधाकृष्ण 

  •   हीरे-जवाहरात से जड़ा स्वर्ण मुकुट 
  • पन्ना और सोने का सात लड़ी का हार
  • 249 शुद्ध मोती की माला 
  • हीरे जड़े कंगन 
  • हीरे व सोने की बांसुरी 
  • प्रतिमा का विशालकाय चांदी का छत्र 
  • 50 किलो चांदी के बर्तन 
  • भगवान श्रीकृष्ण व राधा के झुमके 
  • सोने की नथ, कंठी, चूडियां, कड़े शामिल है 

रियासतकालीन दौर में हमेशा गहनों से सजे रहते थे राधा-कृषण

रियासतकालीन दौर में भगवान राधाकृष्ण हमेशा ही इन गहनों से सजे रहते थे। आज़ादी के बाद जब 1956 में जब MP का गठन हुआ तो भगवान के एंटीक गहनों को बैंक के लॉकर में रख दिया गया। पचास साल तक बैंक के लॉकर में गहने सुरक्षित रहे, साल 2007 में तत्कालीन महापौर ने सरकार से बात कर साल में एक दिन जन्माष्टमी पर इन गहनों से भगवान का श्रृंगार करने की मांग की। सरकार की रजामंदी के बाद हर साल जन्माष्टमी के दिन इन गहनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक से निकाला जाता है और गहनों को पहनकर भगवान राधा कृष्ण 24 घंटे सजीले स्वरूप में दर्शन देते हैं। 24 घंटे तक राधा-कृष्ण इन जेवरातों से श्रंगारित रहते हैं। इस स्वरुप को देखने के लिए भक्तों को सालभर इंतजार रहता है। यही वजह है कि भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगता है। भक्त मानते है कि 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण के दर्शऩ का सालभर इंतजार रहता है।

मां नर्मदा के रौद्र रूप के बीच महाआरतीः श्रद्धालुओं की मां नर्मदा के प्रति अटूट आस्था, टेंपरेरी व्यवस्था कर की आरती, पानी की छोर तक लगी दुकानें

यहां मांगी गई मन्नत पूरी होती है

मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नत भी पूरी होती है। श्रद्धालु कहते हैं कि जन्माष्टमी के दिन गोपाल मंदिर में मथुरा जैसा अहसास होता है। गोपाल जी और राधा जी करोड़ों के जेवरातों से सजते है, भक्तों की भारी तादाद रहती है। यही वजह है कि मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम रहते है। करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मंदिर के गहनों और भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर और आसापास के परिसर में पुलिस की निगरानी रहती है। 

Wild Animal: अपने से दोगुनी बड़ी गाय का तेंदुआ ने किया शिकार, पर्यटन स्थल कुकरू खामला का वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus