प्रदीप मालवीय, उज्जैन। उज्जैन के पास तराना तहसील क्षेत्र के ग्राम कचनारिया में बिजली ग्रिड ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रिड ऑपरेटर बिजली लाइन बनाने के दौरान पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया। ग्रिड ऑपरेटर का शव पूरी तरह पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया था, जिसके कारण निकालने में काफी परेशानी हुई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने ग्रिड ऑपरेटर का शव ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारा। इसका वीडियो क्षेत्र में तेजी वायरल हुआ है। घटना बुधवार की है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

MP में मानवता शर्मसार: मुक्तिधाम नहीं होने से बारिश के बीच तिरपाल लगाकर किया गया अंतिम संस्कार, VIDEO वायरल

इधर घटना की खबर लगते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीण और परिजन बिजली विभाग के कार्यालय के सामने हंगामा करने लगे। परिजनों ने कहा कि ग्रिड ऑपरेटर होने के बावजूद बिजली लाइन सुधारने के लिए कहा गया। यह बड़ी लापरवाही है। सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को आरोपियों पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। MPEB ( Madhya Pradesh Electricity Board ) प्रकरण तैयार करने में जुट गई है।

मां नर्मदा के रौद्र रूप के बीच महाआरतीः श्रद्धालुओं की मां नर्मदा के प्रति अटूट आस्था, टेंपरेरी व्यवस्था कर की आरती, पानी की छोर तक लगी दुकानें

उज्जैन में MPEB के एक ग्रिड ऑपरेटर भूपेंद्र की डीपी पर कार्य करते समय दर्दनाक मौत हो गई। ग्रिड ऑपरेटर बिजली लाइन बनाने के दौरान पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 8:30 बजे की है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया की मृतक ग्रिड ऑपरेटर था। इसके बाद भी लाइन को ठीक करने के लिए भूपेंद्र को ऊपर चढ़ाया। इसके कारण लापरवाही में उसकी जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया की भूपेंद्र की बॉडी 3 घंटे तक ग्रिड में फँसी रही। बावजूद इसके कोई भी उसे उतारने नहीं आया। ग्रामीणों ने बॉडी को उतार कर बिजली विभाग के बाहर बॉडी रख धरना दिया। मामले को बढ़ता देख तहसीलदार और प्रभारी एसडीएम ने मामले को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पत्नी को शासकीय पेंशन दी जाएगी

दरअसल हादसे के बाद मौके पर पहुँचे तराना तहसील के तहसीलदार व प्रभारी एसडीएम ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी भूपेंद्र ग्रीड पर सुधार कार्य के लिए चढ़े थे। हालांकि यह काम MPEB के सुपरवाईजर का था। आरोपी सुपरवाईजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक भूपेंद्र के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने, मृतक की पत्नी को शासकीय पेंशन, 4 लाख मुआवजा और 3 लाख बीमा क्लेम देने के लिए MPEB की और से प्रकरण बनवाया जा रहा है।

मामले में मर्ग कायम, जांच की जा रही हैः थाना प्रभारी
तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी कि कचनारिया ग्रीड पर विभाग के कमर्चारी की करंट लगने से मौत हुई है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। शव का पीएम करवाकर परिजनों के सौंप दिया गया है।

Wild Animal: अपने से दोगुनी बड़ी गाय का तेंदुआ ने किया शिकार, पर्यटन स्थल कुकरू खामला का वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus