शंकर राय,बैतूल/ भैंसदेही। जंगल के बीच से गुजरते समय अगर आपको कोई तेंदुआ या शेर शिकार करते हुए दिख जाए तो इससे बड़ा रोमांच और कोई नहीं हो सकता। ऐसा ही एक नजारा बैतूल के भैंसदेही में दिखा, जहां एक तेंदुआ अपने से दो गुना बड़ी गाय को ऐसे घसीटकर ले गया, मानो वो कोई बकरी हो। यह नजारा एक कार चालक ने कैमरे में कैद किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना बैतूल की भैंसदेही तहसील की है जहां भैंसदेही के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू खामला में मुख्य सड़क पर एक तेंदुए ने गाय को अपना शिकार बनाया। उसने गाय की गर्दन दबोच रखी थी। इस दौरान वहां से गुजरी एक कार के चालक की नज़र इस पर पड़ी। उसने गाय को बचाने के लिए कार का हॉर्न बजाना शुरू किया जिससे तेंदुआ गाय को छोड़ दें लेकिन भूखे शिकारी तेंदुए पर इस शोर शराबे का कोई असर नहीं हुआ और वो गाय की गर्दन दबोच कर खड़ा था। इतने में अचानक तेंदुए ने गाय को एक झटके से गिराया और घसीटकर जंगल में ले गया।

तेंदुए की ताकत का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने से दोगुनी बड़ी गाय को किसी बकरी की तरह घसीटकर ले गया। तेंदुए को सबसे फुर्तीले और चालाक शिकारियो में गिना जाता है जो जंगल ही नहीं बल्कि शहरों में घुसकर भी शिकार कर लेता है। बैतूल के जिस कूकरू खामला इलाके में ये घटना हुई है वहां ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन और आसपास जंगलों में तेंदुए, भालू और टाइगर भी मौजूद हैं। वहां पालतू मवेशियों पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है।

अनोखी का अनोखा जन्मदिन सेलिब्रेशन: गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले पिता ने बेटी के बर्थ-डे पर फ्री में खिलाया 1 लाख गुपचुप, सीएम और MLA ने दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus