बिलासपुर। रोजगार के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में भाजपा के युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान भाजपाई आपस मे उलझ गए. बताया जा रहा है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और दुर्गेश पांडेय के बीच नोकझोंक के बाद झूमाझटकी हो गई. हालांकि दोनों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

दरअसल, रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर देने की मांग को लेकर आज भाजयुमो ने नेहरू चौक पर प्रदर्शन किया. मंच पर भाजयुमो के पदाधिकारी के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मंच पर कमान संभाले हुए थे.

इसी दौरान भाजयुमो के नेता दुर्गेश पांडेय ने उनसे मंच पर भाषण देने की बात कही, जिसे कुमावत ने इनकार कर दिया, जिसके बाद दुर्गेश मंच से नीचे आ गया. मंचीय कार्यक्रम के बाद जब भाजपाई प्रदर्शन करने कलेक्टोरेट जा रहे थे, तो भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और दुर्गेश पांडेय के बीच फिर कहासुनी हो गई.

बताया जा रहा है कि इसी बीच दुर्गेश और कुमावत के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिसके बाद युवा नेताओं ने उन्हें समझाया और ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े. इस घटना से भाजपाइयों के बीच कई तरह की चर्चाएं गर्म है.

बताया जा रहा है कि बिलासपुर बीजेपी में दो फाड़ हो गया है. कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा में हुए बदलाव का ये असर है, जिसके बाद यहां प्रदर्शन के दौरान दो गुट के बीच बवाल हुआ है. फिलहाल इस लड़ाई को लेकर दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

देखिए प्रदर्शन का VIDEO

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus