कपिल मिश्रा, शिवपुरी। ब्राह्मण, कथावाचकों और बाबाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रीतम लोधी के खिलाफ कोलारस के रन्नौद में FIR दर्ज हुई है। यह कार्रवाई सर्व ब्राम्हण महासभा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा की शिकायत पर की गई है।

दरअसल, बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के खरैह में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों और छात्रों को सम्मानित किया गया। यहां उन्होंने मंच से ब्राह्मणों के लिए कई अपमानजनक शब्द कहे। वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। रन्नौद में सर्व ब्राम्हण महासभा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ये है मामला

17 अगस्त को शिवपुरी जिले में अवंती बाई लोधी की जयंती पर प्रीतम लोधी एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया। लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि ब्राह्मण बेवकूफ बनाकर भागवत कराते हैं। सुंदर महिलाओं को देखकर उनके घर खाने के लिए बोलते है। देसी घी के पकवानों से भोजन की बोलते है। इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि पंडित जी बैठेंगे बहुत ऊंची जगह पर तुम कहां बैठोगे नीचे सबसे नीचे। दान देने की सबसे ज्यादा बातें करते हैं।

नेता प्रतिपक्ष बोले- राष्ट्रद्रोह का दर्ज हो मामला

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के ऊपर सरकार को राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रतिम लोधी ने समाज में भेदभाव करके जाति विशेष के लोगों को अपमान करने का काम किया है। ऐसे में सीएम शिवराज जी से अनुरोध है, तत्काल मुकदमा कायम करो। डॉ सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह छोटे लोगों को जिला बदर कर देती है, लेकिन रसूखदारों को छोड़ देती है। लिहाजा इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

ब्राह्मणों पर प्रीतम लोधी का विवादित बयान: नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करे सरकार, लोधी ने दी सफाई, भाजपा ने भोपाल किया तलब

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी में ऐसी अनुशासनहीनता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जाति विशेष पर टिप्पणी BJP की विचारधारा के बिलकुल खिलाफ़ है। इस तरह के काम पार्टी और संगठन में बिलकुल बर्दाश्त नहीं किए जाते हैं।

BJP नेता के बिगड़े बोलेः कहा- ब्राह्मण आपको पागल बनाते हैं, पैसा लेते और महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं, वीडियो वायरल

प्रीतम लोधी की सफाई

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी मामले में बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने सफाई भी दी है। प्रीतम लोधी ने कहा कि मैंने ब्राह्मणों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। मैंने राम रहीम बाबा, आसाराम बापू, मिर्ची बाबा जैसे लोग जो गेरुआ चोला ओढ़कर समाज को धोखा देते हैं, जो आज सलाखों के पीछे हैं। मैंने उन लोगों के उनके बारे में बोला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus