कपिल मिश्रा, शिवपुरी। वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर बदरवास के ग्राम खरैह में 17 अगस्त को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के लिए मंच से काफी अपमानजनक शब्द कहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर समाज में रोष व्याप्त है।

वायरल वीडियाे में प्रीतम सिंह लोधी कह रहे हैं कि यह आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। बकौल प्रीतम सिंह महिलाएं इनकी बातों में इतनी आ जाती हैं कि वह दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं।

उनका कहना था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। उनका यहां तक कहना था कि यह नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है। उन्होंने मंच से यहां तक भी कहा कि ब्राह्मण यह देख लेता है कि सुंदर महिलाएं कौन-कौन से घर की हैं। उन्हीं घर के लोगों के नाम माइक से ले ले कर उन्हें इतना फुला देता है और कहता है कि महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे।

इसके बाद उक्त व्यक्ति उसकी बातों में पागल बनकर घर की सफाई करता है। पकवाना बनवाता है। ब्राह्मण उनके घर जाकर खाना तो खाता ही है और उसकी नजर कहीं और होती है। ऐसे खाना खा-खाकर ब्राह्मण लाल पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कथा के दौरान यह ब्राह्मण कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ। 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुड्ढी महिलाएं पीछे बैठ जाओ। इसके बाद यह गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं।

इस पूरे मामले में जब बीजेपी नेता प्रीतम लोधी से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि मैंने यह बात मिर्ची बाबा, आशाराम और राम-रहीम जैसे लोगों के लिए कही थी। यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर बना लिया है। यह वीडियो वह लोग वायरल कर रहे हैं जो समाजवादी जहर घोलना चाह रहे हैं। मैंने तो फर्जी लोगों से बचने के लिए कहा था, मेरे शब्द अच्छे लोगों के लिए नहीं थे। यह वीडियो उन लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है जो लोग केपी सिंह के चमचे हैं और उन्हें फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं। प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा चुनाव बीजेपी से लड़ चुके हैं। हर बार केपी सिंह कक्काजू से हार जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus