सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अलीराजपुर जिले से सामने आया है, जहां कुत्ते के काटने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

मंडी के सुरक्षा कर्मियों ने कपड़े फटते तक किसान को पीटा: घंटों नीलामी रही बाधित, 4 सुरक्षाकर्मी निलंबित  

मिली जानकारी के अनुसार नानपुर में 22 वर्षीय जितेंद्र नाम के युवक की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। युवक को करीब 20 दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। जितेंद्र ने एंटी रेबीज की तीन डोज की जगह मात्र एक ही डोज लिया था। 3 दिन पहले युवक की तबीयत अचानक खराब होने से परिजनों ने उसका इलाज गुजरात के बड़ौदा और इंदौर में कराया। बताया जा रहा है कि इंदौर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, डॉक्टर ने रेबीज से मौत होने की पुष्टि की है।

MP Crime: उज्जैन में पुजारी के सूने मकान में चोरों का धावा, कैश और लाखों के जेवरात किया पार, विदिशा में चोर को बांधकर पीटा

हालांकि इस मामले में मृतक युवक और उसके परिजनों की भी लापरवाही सामने आई है। अगर समय पर जितेंद्र ने एंटी रेबीज की तीन डोज लगवा ली रहती, तो शायद आज उसकी जान बच सकती थी। बता दें कि इससे पहले राजधानी भोपाल में भी कुत्तों के काटने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H