रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 बोर के 22 देशी कट्टे और हथियार बनाने की सामग्री जब्त किया है। जब्त माल कीमत करीब 3 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, गंधवानी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बारिया में अमृतसिंह अपने साथियों के साथ घर की छत पर अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा है। सूचना के आधार पर अलग-अलग थाना पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और चार आरोपियों के रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 बोर के 22 देशी कट्टे और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त किया है।

Anuppur News: दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, नाबालिग को बंधक बनाकर 4 दिनों तक किया था रेप

पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय अमृतसिंह छाबड़ा, 31 वर्षीय नानूसिंह, 19 वर्षीय विकाससिंह और 38 वर्षीय सुरजसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ धारा 182/24, 25(1)(a), 25(1-A), 25(1-AA) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H