कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा नगर परिषद में अतिक्रमण हटाने से नाराज कबाड़ दुकानदार ने नगर परिषद टीम के सामने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान वहां जमकर बवाल हुआ। दुकानदार की पत्नी और परिवार के सदस्य पहुंचकर कबाड़ दुकानदार को आत्मदाह करने से रोका। आत्मदाह की कोशिश करने का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल करैरा नगर परिषद (Karera Municipal Council) ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। पहले दिन टीम ने मंडी गेट के पास अतिक्रमण कर बनी झोपड़ी को पहले जमींदोज कर उसमें आग लगा दी। उसके बाद बगल में ही कबाड़ व्यवसायी बीरेंद्र साहू की दुकान के बाहर रखे कबाड़ को ट्रालियों में भर रहे थे। कार्रवाई से नाराज होकर कबाड़ दुकानदार घर गया और अंदर से केरोसिन का गैलन ले आया। गैलन में भरे हुए केरोसिन को अपने ऊपर उड़ेल कर टीम को आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगा। इसी दौरान कबाड़ दुकानदार की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे।
कबाड़ व्यवसायी वीरेंद्र साहू ने नगर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमें आज ही नोटिस दिया और 1 घंटे बाद अतिक्रमण हटाने आ गए ।जबकि नोटिस के बाद समय मिलता है। मैं सामान खुद हटा रहा था। बावजूद इसके परिषद के कर्मचारी मेरा 5 लाख का सामान उठाकर ले गए। इतना ही नहीं यदि मैं अपने ऊपर तेल नहीं डालता तो यह कर्मचारी अंदर रखा सामान भरने लगे थे। गुल्लक तक लूट ले जाते। वहीं मामले में नगरीय प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को हमने कई बार नोटिस दिया है। बावजूद इसके ये लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे।लिहाजा गुरुवार को कार्रवाई की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक