शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. दारु पार्टी में बेसुरे गाने का विवाद खून खराबे तक पहुँच जायेगा ये किसी ने सोचा नहीं था. बेसुरा गाना गाने पर ही 7 लोगों ने सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. एसआई सुभाष चौबे बस्तर में पदस्थ है. चौबे इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. बीती देर रात दोस्तों के साथ एसआई ने जमकर दारू पार्टी की. बाद में सभी रंगीन मिजाज होकर नए- नए तराने छेड़ने लगे.
इस बीच एसआई ने एक दोस्त को टोक दिया कि मैं तुमसे अच्छा गाना गा सकता हूँ. बस इतना कहते ही विवाद इस कदर बढ़ गया कि सिर फुटव्वल की नौबत आ गई. सात दोस्तों ने मिलकर सब इंस्पेक्टर सुभाष चौबे की जमकर धुनाई कर दी. सभी ने मिलकर चौबे को मार-मारकर अधमरा कर दिया. एसआई सुभाष के सिर में कई चोटें आई है. खून से तरबतर गंभीर रूप से घायल एसआई को अपोलो में भर्ती किया गया है.
पीड़ित और उनके परिजनों के शिकायत पर सरकंडा थाने में सात आरोपियों के खिलाफ धारा 307,294,223,147,324 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी नीरज चंद्राकर ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार तीन आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. मामले की विस्तृत तस्दीक के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.