रायपुर. राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन से लेकर केंद्री तक बनाया जा रहा एक्सप्रेस हाइवे सितंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा. लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि एक्सप्रेस हाइवे का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि रायपुर-दुर्ग सिक्स लेन बायपास का निर्माण हो रहा है. इसे हम इकोनामिक काॅरिडोर के रूप में डेवलप कर रहे हैं. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि बिलासपुर फोरलेन का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 20 सालों की ट्रैफिक को देखकर हमने सड़कों की विशेष कार्ययोजना तैयार की है. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि रायपुर-धमतरी फोरलेन का काम भी तेजी से चल रहा है. इसे तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कुरूद- विशाखापट्टन फोरलेन का काम भी शुरू कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसुराज अभियान तीन चरणों में चलाया गया है. जनवरी में शुरू हुए लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में शिकायतें ली गई. इसमें 29 लाख 8 हजार से ज्यादा आवेदन आये थे. 11 मार्च से जो अभियान चल रहा है. इस अभियान में जनता के बीच जाकर ही समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री आवास योजना की रही है. आवास योजना से लोगों का सीधा जुड़ाव है. 6 लाख से ज्यादा आवास बनाना है. आधे से ज्यादा के निर्माण की प्रकिया जारी है. शौचालय का निर्माण हो चुका है. इस यात्रा में अब मैं सुदूर अंचलों के गांवों में जा रहा हूँ. सुदूर इलाकों में बिजली लग चुकी है. राशन का चमत्कारिक असर दिख रहा है. 95 फीसदी आबादी को चावल, नमक और चना मिल रहा है. 99 फीसदी लोगों को संतोष है. 2003 से जब इसकी शुरुआत हुई थी तब सबसे ज्यादा बिजली की समस्या थी. अब सिर्फ 6 हजार 420 लोग बचे है. जून तक शत प्रतिशत बिजली लगा दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सौ फीसदी शौचालय, सौ फीसदी बिजली वाला राज्य हो जाएगा. 16 लाख लोगों को अब पेंशन मिलने की पात्रता होगी.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गर्मी के मद्देनजर आज की बैठक में 1300 तालाबों में डेम के जरिये पानी देने की कार्ययोजना बनाई गई है. अप्रैल से पानी देने का काम शुरू कर देंगे. निस्तार का संकट दूर होगा. पीने के पानी ले लिए ग्रोउंड लेवल बढ़ेगा.उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम अच्छा चल रहा है. उज्ज्वल योजना में रायपुर में 64 हजार, बलौदाबाजार में 1 लाख 65 हजार लोगों को लाभ मिला है. अब एससी-एसटी के लोग पात्रता श्रेणी में आ जाएंगे.
मंदलोर शिविर के मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ठीक है कांग्रेस के विधायक को राजनीति करनी ही है तो इसमें क्या कर सकते हैं.
पहले लोक सुराज में शिकायतों की लंबी फेहरिस्त थी अब डिमांड ज्यादा है…
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- 2005 में जब लोक सुराज अभियान शुरू किया था, तब शिकायतों की लंबी फेहरिस्त थी. अब शिकायतें कम हैं और डिमांड ज्यादा. डिमांड आना अच्छी बात है. डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा कि शुरुआती दौर में लोक सुराज अभियान के दौरे के दौरान राशन दुकान नहीं खुलने की शिकायतें आती थी. लिकेजेस की शिकायतें आम थी. बिजली की दिक्कतें थी. लो वोल्टेज की शिकायतें आती थी. अब हालात बदल रहे हैं. लोक सुराज अभियान में जा जा कर ही समस्याएं सामने आई. उनके निराकरण की दिशा में सरकार ने कदम आगे बढ़ाया.