रायपुर. सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड़ पर देने वाले मामले में सीएम का आज एक बड़ा बयान सामने आया है. सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह ने आज एक लोकहितकारी बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी से लेकर सभी प्रकार की जाँच निःशुल्क होगी.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में तमाम जांचों की पैसा सरकार चुकाएगी. राज्य के किसी भी नागरिक को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. साथ ही आज मुख्यमंत्री ने तीन जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान यह भी कहा कि सितम्बर-2018 तक एक्सप्रेस हाईवे को पूरा करेंगे. रायपुर-दुर्ग फोरलेन इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेगा.