अमृतांशी जोशी, भोपाल। एक विज्ञापन में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर बाबा महाकाल की थाली मंगवाने पर बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर प्रदेश सहित देश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में महाकाल थाली और वायरल ऐड को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या वीडियो एडिटेड माना जा रहा है। एसपी को वीडियो की जांच के निर्देश दे दिए हैं। सच सामने आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी बड़ा हमला बोला है। कहा कि – जिसकी फिल्म ही पिटी हुई है उसका ट्रेलर कौन देखना पसंद करेगा। उन्होंने सौदेबाजी की शुरुआत की और अब खुद के दामन को साफ सुथरा बता रहे हैं। इनके रहते हुए करीब 54 विधायक बागी हुए है। इन पर अब उम्र पूरी तरह से भारी हो रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। कहा कि – 3 साल में जो पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई हो उसका भविष्य क्या होगा। ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। कार्यकारी अध्यक्ष के भरोसे इनकी पार्टी चल रही है। कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से ही बनेगा। वहीं बागेश्वर धाम के प्रीतम लोधी को लेकर बयान पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- मैं संतों के मामले में अक्सर चुप रहता हूं।
Read More: Live Video of Suicide: पुलिस जवान ने उफनते नाले में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी, मछली पकड़ने गया युवक भी बहा
बता दें कि ‘थाली का मन किया उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया …’ आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन में फिल्म अभिनेता रितिक रोशन यह कहते नजर आ रहे हैं। अब इस विज्ञापन पर बवाल हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विज्ञापन को गलत बताते हुए कंपनी पर आरोप लगाए हैं कि वह अपनी साख बढ़ाने के लिए महाकाल के नाम का उपयोग कर रही है, जबकि मंदिर में भगवान के भोग की कोई भी थाली डिलीवर नहीं की जाती है। महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हिंदू सहिष्णु है। अगर अन्य समुदाय के लोग होते तो कंपनी फूंक देते। जोमैटो व रितिक को माफी मांगना चाहिए। मामले में कलेक्टर व महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा है कि कंपनी के भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक