संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. एक युवक ने किशोरी को दुल्हन बनने का सपना दिखाया और मौका मिलते ही उसकी आबरू को तार तार कर दिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ही गांव का रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहलाफुसलाकर शादी का झांसा देते हुए 8 मार्च को अपने साथ ले गया है और उसका दैहिक शोषण कर रहा है. जिसका नाम चन्द्र कुमार साहू है.
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 और 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए, उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लोरमी बस स्टैंड के पास देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चन्द्र कुमार साहू को लोरमी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया.