प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. दसरंगपुर चौकी अंतर्गत ग्राम गुढ़ा के किसान अल्ताफ खान पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दोपहर शॉर्ट सर्किट के चलते खेत के पास बने मकान में भीषण आग लग गई. आग ने तेजी से चने के खेत को चपेट में ले लिया. किसान के छह एकड़ में लगे चने जलकर खाक हो गए. साथ ही किसान ने मुर्गी और बकरी पालन कर रखा था. 100 से अधिक मुर्गियां और 3 बकरे भी जलकर खाक हो गए.

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पनप गया. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि किसान के घर में रखे गैस सिलेंडर फटने से मकान को भी भारी क्षति पहुंची है. गनीमत है कि आग लगने की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य भागकर बाहर निकल गए. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंची हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. दसरंगपुर चौकी पुलिस बल भी मौके का मुआयना के लिए पहुंची हुई थी. मामला पंजीबद्ध कर मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.