हुआन, चीन। सिंगल लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब अकेलापन आपको परेशान नहीं करेगा. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है या फिर किसी वजह से जीवनसाथी का साथ छूट गया है, उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है. अब आपको किराए पर गर्लफ्रेंड मिलेगी. लेकिन इसके लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी.
हालांकि इस शर्त को सुनकर आपको जरूर मायूसी महसूस होगी. दरअसल शर्त ये है कि आप अपनी किराए वाली गर्लफ्रेंड को जरा सा भी छू नहीं सकते. बता दें कि दक्षिणी चीन के शहर हुआन में एक शॉपिंग सेंटर ने 15 लड़कियों को किराए पर उपलब्ध कराया है. वाइटैलिटी सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एंट्रेंस पर ही आपको कई युवतियां नज़र आ जाएंगी. आप पैसे खर्च कर इनमें से किसी को भी अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर चुन सकते हैं. किराए की गर्लफ्रेंड आपको 13.75 रुपए यानि कि 11p- फिलिपीनो पीसो में मिलेगी. किराए की गर्लफ्रेंड आपको महज़ 20 मिनट के लिए मिलेगी.
किराए की इस गर्लफ्रेंड के साथ आप शॉपिंग कर सकते हैं, लंच या डिनर कर सकते हैं, घूम सकते हैं, अपनी बातें रख सकते हैं. शॉपिंग सेंटर को उम्मीद है कि इससे उसके ग्राहकों में काफी बढ़ोतरी होगी. वहां के युवाओं में भी इस ऑफर को लेकर काफी क्रेज है. हालांकि केवल 20 मिनट के समय को लेकर थोड़ी निराशा भी है. फिर भी भला खूबसूरत लड़कियों का साथ भले ही 20 मिनट के लिए ही किसे अच्छा नहीं लगेगा.
शॉपिंग सेंटर की यह स्कीम कुछ वैसी ही है, जिसमें हाइकु के फ्रैंडशिप कमर्शल प्लाजा ने मात्र 13.75 रुपयों में एक घंटे के लिए छह बॉयफ्रेंड किराए पर उपलब्ध कराए थे.